मध्य प्रदेश के जबलपुर बरगी बांध के 5 गेट खोल दिए गए। जबलपुर संभाग के कैचमेंट एरिया में रुक-रूककर हो रही बारिश के वजह से बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा था। बांध मन्युल का पालन करने हुए डेम प्रबंधन ने अभी इन गेट्स को 0.80 मीटर ऊंचाई तक खोला हैं।Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना के बरगी बांध के गेट खोलने की सूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। बांध प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट की खबर सभी निचले तटीय क्षेत्रों तक पहुंचाई गई। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता ने बताया कि बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्र के नर्मदा घाटों में जल स्तर 4 से 6 फीट क वृद्धि होगी।