हनुमानताल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक-दूसरे पर जमकर भांजी तलवारे
काउंटर मामला दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के बड़ी मदार टेकरी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में दोनों ही ओर से आरोपियों ने एक दूसरे पर तलवार से सिर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सचिन चौधरी 22 वर्ष निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी ने बताया कि देर रात लगभग 10 बजे वह काम करके घर वापस आ रहा था। रविदास मंदिर के पास उसके छोटे भाई मोहित , अज्जू और भारत का आपस में विवाद हो रहा था तो उसने पूछा क्या हो गया तो भरत एवं अज्जू उसे गाली गलौज करने लगे , उसने गालियां देने से मना किया तो अज्जू ने पीछे से तलवार जैसे हथियार से सिर में हमला कर घायल कर दिया। वहीं, अज्जू अहिरवार 33 वर्ष निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी ने कि वह टहल रहा था रविदास मंदिर के पास मोहित और उसके भाई भारत बातचीत कर रहे थे तभी मोहित का भाई सचिन आ गया, सचिन एवं मोहित दोनों उसके भाई भारत के साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियंा देने से मना किया तो मोहित ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया।