जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABLPUR NEWS- कोरोना के आज फिर 10 नए केस सामने आए लगातार दूसरे दिन आए इतने केस

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण रफ्तार बनाता जा रहा है। जबलपुर में लगातार दूसरे दिन 10 नए कोरोना केस सामने आए हैं। हैरत की बात तो यह है कि गुरूवार को भी इतने ही नए केस सामने आए थे। जबलपुर में गुरुवार को कोरोना से 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पिपरिया कला बरेला के रहने वाले बुजुर्ग को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या 49 हो गई है, जबकि कोविड के 10 नए मरीज मिले हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 801 पर पहुंच गया है।