JABALPUR NEWS- पनागर में भतीजे ने चाची के साथ किया दुष्कर्म: पति को बेबफाई का पता चला तो तलाक दिया, थाने पहुंची पीडि़ता
पनागर में भतीजे ने चाची के साथ किया दुष्कर्म: पति को बेबफाई का पता चला तो तलाक दिया, थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। पनागर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर पनागर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर दुष्कर्म पीडि़ता के मामले की जानकारी पति को लगी तो उसने तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पनागर पुलिस के अनुसार पठानी मोहल्ला निवासी 29 साल की महिला ने शिकायत दर्ज कराई उसके रिश्ते में लगने वाले 27 साल के भतीजे ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। भतीजा हर बार डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इसकी जानकारी पति को लगी उसने तलाक दे दिया। पीडि़ता महिला का कहना था कि पति ने कुछ सोचे-समझे बिना ही इतना बड़ा कदम उठा लिया।
प्रेम प्रसंग था चाची-भतीजे में
बताया जा रहा है कि चाची और भतीजे में बीते 6 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रजामंदी से शारीरिक संबंध बना रहे थे। इसकी भनक पति को लगी तो उसने महिला को तलाक दे दिया अब पति से दूर रह रही पीडि़ता ने भतीजे के साथ रहने की इच्छा जताई तो भतीजे से साफ इंकार कर दिया।
पुलिस जुटी जांच में
थाना प्रभारी पनागर ने आरके सोनी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है। महिला के पति को भी थाने बुलाया गया है उससे पूछताछ की जाएगी।