
ग्वालियर में एक बार फिर सोशल मीडिया की दोस्ती का बुरा अंत हुआ है। 6 महीने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर फोन पर बात और प्यार हुआ। बॉयफ्रेंड ने मिलने बुलाकर बंधक बनाया और किया रेप। जब युवती गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने उसे फिर मिलने बुलाया। यहां उसके फुफेर भाई की मदद से जबरदस्ती गर्भपात के लिए टेबलेट खिला दी।
घटना नाका चन्द्रवदनी इलाके में एक बस की है। बस में ही दुष्कर्म किया गया है। आरोपी बस पर काम करता है। जब वह शादी से भी मुकर गया तो पीड़ित युवती ने झांसी रोड थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।