जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोने-चांदी के दामः सोना-चांदी में आई 300 रूपए की गिरावट

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 67900 रहा। कल की तुलना में सोने के रेट में 300 रूपए की कमी हुई कल सोने के रेट 68200 थे हुई। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट आज सराफा बाजार में 76000 रुपये रहा। कल जबलपुर के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 76300 रुपये। सोन-चांदी में 300 रूपए की कमी आई है। सराफा बाजार ज्वेलर्स नीलेश सोनी का कहना है कि सोना-चांदी में लगातार इसी तरह से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। फिलहाल रेट स्थायी होने की संभावना कम ही है।