सीएफएल बल्व चोरी होने पर दो पक्षों में हिंसक झड़प : रॉड से हमला कर युवक को किया लहूलुहान, मासूम नातिन से भी की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल में किराए के मकान का चोरी हुआ सीएफएल बल्व को लेकर मकान मालिक और किरायदारों में जमकर झड़प हो गयी। जिसके चलते दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती चंदा जैन 65 वर्ष निवासी मदर टैरेसा नगर ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर अमित जैन एंव रूचि जैन किराये से रहते थे जो बाद में मकान खाली करके अपने स्वंय के मकान मदर टैरेसा में ही रहने लगे हैं अमित जैन उसके मकान में लगे सीएफएल बल्व निकालकर ले गया था, उसने फ ोन करके सीएफ एल बल्व देने हेतु कहा तो अमित जैन तथा अमित की पत्नी रूचि जैन उसके घर आकर गाली गलोज करते हुये धक्का मुक्की करने लगे, रूचि जैन ने नातिन अनन्या का हाथ मरोड़ दिया । उसके परिवार के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
मकान मालिकन के बेटों ने किया हमला
वहीं अमित जैन 39 वर्ष निवासी मदर टैरेसा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शशंाक जैन के घर मदर टैरेसा नगर में चार माह तक किराये से रहा है उसका मकान बनने पर अपने मकान में रहने लगा है । शशंाक जैन की मां चंदा जैन ने उसे फोन करके कहा कि तुम सीएफएल बल्ब निकालकर ले गये हो , उसने कहा कि वह बल्व निकालकर नहीं ले गये है । जिसके बाद वह अपनी पत्नी रूचि जैन के साथ चंदा जैन के घर गया जहां चंदा जैन के लड़के शशंाक जैन , मिन्टू जैन, प्रशांत जैन एवं रजनीश जैन मिले सभी एक राय होकर गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देन से मना किया तो शशंाक जैन ने लोहे की रॉड से हमलाकर सीने में वार कर दिया। अन्य लोगों ने उसके एवं उसकी पत्नी के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की उसके साले अंशुल जैन ने बीच बचाव किया तो अंशुल के साथ भी मारपीट कर दी।