ससुराल गए युवक के घर से जेवरात और 45 हजार नगदी पार : दरवाजे का कुंदा तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में सूने मकान के गेट का कुंदा तोड़कर शातिर चोरों ने हजारों के कीमती जेवरात और 45 हजार नगदी पार कर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त अपनी पत्नी को लेकर ससुराल में रह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मो. जाकिर राईन 43 वर्ष निवासी हनुमंतनगर कुदवारी ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से आटो चालक है और अपने परिवार सहित नागपुर जा रहा था। सिवनी के आगे आटो पलट जाने से उसकी पत्नी को चोट आ गयी थी जिस कारण वर्तमान में वह ससुराल रद्दी चौकी में हैं। मकान में 1 सप्ताह से नही गये हैं । आज घर जाकर देखा तो मेन दरवाजे का कुंदा टूटा था । दरवाजा खुला था अंदर वाले कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का ताला एवं एक दरवाजा टूटा था । घर में रखी पेटी खुली पड़ी थी सामान बिखरा पड़ा था आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, चांदी की एक जोड़ी पायल तथा नगदी 45 हजार रूपये गायब थे ।