सबक : अब पुलिस के पहरे में एटीएम में लोड होगा कैश

जबलपुर, यशभारत। तिलहरी लूट और हत्याकांड की घटना के बाद अब एटीएम में कैश पुलिस के पहरे में ही डाला जाएगा। ताकि किसी अनहोनी की आशंका होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही एटीएमों को सुरक्षा प्रदान करने पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी।
एएसपी संजय अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब बैंकों के एटीएम में जब भी कैश लोड किया जाएगा, वहां पुलिस का सख्त पहरा होगा। साथ ही सभी थानों को भी यह कहा गया है कि आम गार्ड भी उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे।
पेट्रोलिंग करेगी पुलिस
जानकारी अनुसार एएसपी अग्रवाल ने बताया कि वो एटीएम जो शहर से दूर है या सूने में है, ऐसे एटीएमों को सुरक्षा प्रदान करने पुलिस का गश्ती दल बनाया जाएगा। जो लगातार एटीएम की पेट्रोलिंग करेगी। साथ ही पूरी सुरक्षा प्रदान करने, आम गार्ड भी लगाए जाएंगे।
बैंकों को लिखा है पत्र, रखें अपना गार्ड
श्री अग्रवाल ने बताया कि शहर में बहुत से एटीएम है जहां उनका गार्ड तैनात नहीं है। ऐसे सभी बैंकों को पत्र लिखा गया है कि वह अपना गार्ड तैनात करें, क्योंकि सभी एटीएमों को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस के लिए कठिन हो जाता है। यदि वह अपना गार्ड रखेंगे तो सुरक्षा प्रदान करने में आसानी होगी।