Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर यशभारत।
24 जुलाई को हजरत निजामुद्दीन से चलकर आज 25 जुलाई को जबलपुर पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 12191 विलंब से पहुचने के कारण आज 25 जुलाई को जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर प्रस्थान करने वाली गाड़ी को 6 घंटे रि-शिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है। आज 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 17:45 बजे के स्थान पर रात्रि 23:45 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।