श्रेया खंडेलवाल को मिला मध्य प्रदेश गौरव रत्न सम्मान

जबलपुर यश भारत| राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रेया खंडेलवाल को इंदौर में मध्य प्रदेश गौरव रत्न सम्मान से नवाज़ा गया।यह सम्मान कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन तुलसी सिलावट द्वारा प्रदान किया गया है।श्रेया को यह सम्मान कला के माध्यम से समाजसेवा के लिए दिया गया है।मंत्री जी के आदेश पर बालिका को स्वच्छता में नंबर 1 शहर इंदौर के दर्शकों को स्वच्छता शपथ दिलाने का सौभाग्य मिला।श्रेया को स्वच्छ भारत मिशन, जबलपुर की ब्रांड एम्बेसडर होने के कारण यह अवसर मिला।मंत्री महोदय ने समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में शासन-प्रशासन के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया ।संस्कारधानी की यह 18 वर्षीय बिटिया स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण ,रक्तदान, थैलेसीमिया उन्मूलन, देहदान, नेत्रदान ,जल संवर्धन ,गरीबों को पौष्टिक आहार तथा अन्य सहयोग से संबद्ध विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समाजसेवा के अनेक कार्यों को अंजाम दे रही है। बिटिया स्वयं नियमित रक्तदाता है तथा देहदान – नेत्रदान का संकल्पपत्र भर चुकी है। बालिका ने कक्षा 12 वीं में 95.4%अंक अर्जित किए हैं।अच्छी पढ़ाई के साथ- साथ समाजसेवा, अभिनय,मंच संचालन एवम लेखन के लिए भी समय निकाला जा सकता है। श्रेया युवाओं के लिए टाइम मैनेजमेंट का एक अच्छा संदेश देती हुई नज़र आती है। बालिका अर्चना – विकास खण्डेलवाल की सुपुत्री एवं शासकीय मानकुंवर बाई महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा है।