वाहन तेज चलाने से मना करने पर पत्थरबाजी : तीन आरोपियों ने मिलकर युवक को किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत वाहन तेज चलाने को लेकर मना करने पर तीन हमलावरों ने पीडि़त युवक के ऊपर पत्थरों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आए आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। तब कहीं जाकर आरोपी मौके से भागे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि योगेश गुप्ता पिता हर्ष लाल गुप्ता 21 साल हाथीताल ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि रात में होली के अवसर पर रंग गुलाल चलता रहा। इसी बीच साहिल बंसल अपने साथी सैम वंसल और अभिषेक चौरसिया के साथ बाइक से आया तो उसने बाइक धीमा चलाने की बात कही। इस पर तीनों विवाद करते हुए गालीगलौच करने लगे। जब उसने गालियां देने से मना किया तो वहीं पड़े हुए पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।