कटनीमध्य प्रदेश

वल्लभ नगर में देह व्यापार के संदेह को लेकर हंगामा, कुठला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। शहर व शहर के आसपास के इलाकों में खुलेआम जिस्मफ़रोशी का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। होटल एवं गेस्ट हाउसों के अलावा अब कॉलोनियों में भी सौदागर पैर पसार चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय युवतियों के अलावा बाहरी राज्यों से भी युवतियों को इस काम के लिए बुलाया जा रहा है। देह व्यापार के बढ़ते कदम पुलिस के लिए भी एक चुनौती साबित हो रहे हैं। पुलिस की मानें तो जिस्म फरोशी के धंधे पर लगाम कसने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन धंधे में लगे लोग इतने शातिर हैं कि वह पुलिस से बचने के लिए कोडवर्ड बनाने से लेकर अन्य सभी सावधानियां बरत रहे हैं।
खबर के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वल्लभ नगर में दो युवतियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लाई। रहवासियों ने बताया कि कुछ महीनों पूर्व साई मंदिर मंडी रोड के पास रानी स्पा सेंटर संचालित था। अनैतिक गतिविधियों के चलते यहाँ से स्पा सेंटर को हटाया गया था फिर यही सेंटर कुठला हनुमानजी मंदिर के पास खोला गया। जब इसका जमकर विरोध हुआ तो स्पा में कार्यरत लड़कियों ने वल्लभ नगर में किराए का मकान लिया और यहाँ ये अनैतिक कार्य संचालित किया जाने लगा। कुछ अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक रानी स्पा सेंटर काफ़ी दिनों से बन्द हैं। स्पा में कार्यरत लड़कियां इन दिनों जबलपुर अपडाउन कर रही है और वल्लभ नगर में किराए का मकान लेकर रह रही है। गत रात्रि स्थानीय निवासियों को जब यहां घर मे चल रहे अनैतिक कृत्य की जानकारी मिली तो 100 डायल को बुलाकर इस अनैतिक कृत्य की जानकारी दी गई। रात्रि की वजह से मौके पर पहुचीं 100 डायल टीम ने मकान में ताला जड़ दिया। आज सुबह कुठला पुलिस ने कार्यवाही की।

बाहर से बुलाई जा रही युवतियां

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस धंधे में सर्वाधिक युवतियां असम, कोलकाता, उत्तराखंड, नेपाल, बिहार, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से लाई जाती हैं। दलाल इन युवतियों को 1 से 6 माह के ठेके पर लाते हैं। इसके लिए उनको मोटा भुगतान किया जाता है। इसमें से आधी रकम उन्हें पहले ही दे दी जाती है। बाकी रकम वापस जाते समय दी जाती है। प्रति ग्राहक कमीशन भी दिया जाता है। युवतियों के खाने पीने और ठहरने की व्यवस्था देहव्यापार का सरगना करता है।

इनका कहना है

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि वल्लभ नगर के लोगों की शिकायत पर यहां किराए का मकान लेकर रह रहीं युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की गई और मकान मालिक को नोटिस देकर युवतियों से मकान खाली कराने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button