रिश्ते हुए कलंकित : नाती ने की दादी की हत्या : वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए अंधा हो गया था आरोपी ; पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडलाl पैसों की लालच में मनुष्य किस कदर अंधा हो गया है कि वह जीवन के बहुमूल्य रिश्तों को भी कुचलना से बाज नहीं आता जिसकी वांगी मंडल में उसे वक्त देखने मिला जब वृद्धावस्था पेंशन के लिए नाती ने हीं दादी की हत्या कर दीl मोहगांव में एक पोते ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए अपनी 75 साल की दादी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 13 मार्च की रात की है। ग्राम रमखिरिया निवासी बुगली बाई भारतीया का शव उनके घर के कमरे में मिला। जांच में पता चला कि उनके पोते राजेश भारतीया (33) ने बांस की कावड़ से हमला कर उनकी हत्या की थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश भोपाल में रहता था। कुछ दिन पहले ही गांव आया था। बुगली बाई को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन वह राजेश के छोटे भाई सुरेश को देती थीं। इससे राजेश नाराज था। जब सुरेश घर पर नहीं था, तब राजेश ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl