मकर संक्रांति पर तिलवारा घाट में श्रद्धालुओं की भीड़,
प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

मकर संक्रांति पर तिलवारा घाट में श्रद्धालुओं की भीड़,
प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था
जबलपुर, यश भारत। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जबलपुर के तिलवारा घाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं।
धार्मिक परंपरा और महत्त्व
गोंडवाना क्षेत्र के प्रसिद्ध तिलवारा घाट को खास महत्व प्राप्त है। गढ़ा निवासी पंडित विष्णु दत्त मिश्रा ने बताया, मंगलवार के दिन मकर संक्रांति पड़ने का विशेष महत्व है। इस दिन तिल और खिचड़ी का दान करने से पुण्य मिलता है। तिलवारा घाट का नाम ही तिल के दान के कारण पड़ा है। यहां स्नान और दान करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं।
पुलिस प्रशासन सतर्क
घाट पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जिला प्रशासन ने छोटे पुल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि लोग वहां जाकर सेल्फी लेने के कारण किसी दुर्घटना का शिकार न हों।
एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला कमांडर के निर्देशानुसार होमगार्ड और सीआरपीएफ की 21 जवानों की टीम तैनात की गई है। टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित अनुभव देने के लिए तत्पर है।
जिला कमांडर रोशनी सिंह ठाकुर ने कहा, हमारी टीम मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।