रांझी में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला : युवक का खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। रांझी के व्हीकल मोड़ में दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहने ने सीधी टक्कर मार दी। घटना दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। जिसके बाद राहगीरों ने अन्य की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में युवक का सिर खुल गया था, जिसके कारण रक्तस्त्राव अधिक होने की वजह से डॉक्टरों ने चेक कर युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार राजेश स्वामी 30 वर्ष निवासी व्हीकल स्टेट शारदा नगर ने सूचना दी कि उसका भांजा जयराज पिल्ले 35 वर्ष निवासी इंद्रानगर रांझी का अपने दोस्त पिं्रस के साथ बाइक से घर वापस आ रहा था व्हीकल मोड़ के पास एक्सीडेण्ट होने से दोनों घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान जयराज पिल्ले की मौत हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।