जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में बरातियों ने युवती को घोंपा चाकू : 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोकलपुर रांझी में सामुदायिक बरात घर में विवाह समारोह चल रहा था, तभी तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक युवती पर प्राणघातक हमला करते हुए चाकू घोंप दिया। जिसके बाद युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं, घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भावना परिहार पिता पप्पू परिहार 19 वर्ष ने बताया कि वह नगर निगम ऑफिस के पीछे गोरखपुर निवासी है और विवाह समारोह में शामिल होने गोकलपुर सामुदायिक भवन आई थी। तभी रात को तीन बदमाश आए और गालीगलौच करने लगे। उसने मना किया तो मारपीट कर चाकू से वार कर दिए । उसके शोर मचाने पर तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।