जबलपुरमध्य प्रदेश
रंजिशन बौखलाया करिया, वृद्ध की सरेराह की जमकर मारपीट : लोगों का लगा रहा मजमा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत देर रात आरोपी करिया पंजाबी ने बीच रास्ते रोककर एक वृद्ध को घसीट-घसीट कर पीटा। यह नजारा आसपास लोग भी देख रहे थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वृद्ध को दबंग के चंगुल से बचा सके। जिसके बाद पीडि़त सीधे थाने पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया नंदू लाल कोल पिता केशराम कोल 60 साल लक्ष्मी कॉलोनी हाथीताल का निवासी है। देर रात करिया पंजाबी ने रास्ता रोककर वृद्ध से जमकर गालीगलौच कर दी। जब उसने गालियां देने से मना किया तो वहीं जमकर मारपीट शुरु कर दी और जब वृद्ध असहाय हो, जमीन पर गिर गया तो मौके से फरार हो गया।