युवती का अपहरण कर भर दी मांग : घर में रखकर करता रहा दुराचार, आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची पीडि़ता
पुलिस आरोपी के गिरेबां तक पहुंची, मामले की जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर, जबरन मांग भरकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। इसके बाद कई दिनों तक उसके साथ रेप करता रहा। आरोपी के चंगुल से छूट कर युवती अपने घर पहुंची और उसके बाद कल लार्डगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी तक पहुंच चुकी है।
जानकारी अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि रामपुर निवासी राहुल उर्फ काला साहू कुछ साल पहले उसी के मोहल्ले में रहता था। तभी से उसकी राहुल से जान पहचान थी। इसके बाद करीब 2 साल पहले राहुल ने उसे अपने प्रेम जाल में फं सा लिया। लेकिन इस रिश्ते से घरवाले खिलाफ में थे। जिसके बाद उसने युवक से संबंध तोड़ लिए थे। लेकिन युवक ने उसका अपहरण कर, अपने घर ले गया और कई बार रेप किया साथ ही उसकी मांग भी भर दी। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।