मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कल आएंगे सिवनी : स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल,अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव कल शनिवार 18 जनवरी को आएंगे। जो प्रस्तावित स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय हितलाभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। वहीं तैयारियों को लेकर दोपहर में कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कार्यक्रम स्थल पालिटेक्निक मैदान व हैलिपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
साथ ही मंचीय कार्यक्रम, सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग के साथ- साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पूर्व 26 दिसंबर को स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होना था। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई थी और टेंट सहित अन्य व्यवस्था भी पूर्ण हो गई थी। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था। कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर, एसपी के साथ अपर कलेक्टर सीएल चिनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।