जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में रोड पार कर रहे युवक को लोडिड वाहन ने कुचला : पुलिस ने युवक को कराया अस्पताल में भर्ती, मौत

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के नक्षत्र नगर में देर रात रोड पार कर रहे एक युवक को अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक रोड से दस फिट दूर घिसटकर लहूलुहान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे चैक कर मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहन लाल चौधरी 28 वर्ष निवासी चमन नगर थाना माढ़ोताल को 13 जुलाई 22 की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल होने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मोहन लाल चौधरी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।