महाशिवरात्रि पर प्रेमी से असल शादीकरने वाली थी लुटेरी दुल्हन

जबलपुर,यशभारत। पति की मौत के बाद लुटेरी दुल्हन बनी 9वीं फेल उर्मिला उर्फ रेनू ने अपने नए प्रेमी भागचंद के साथ मिलकर गैंग बनाई थी। उम्रदराज अविवाहित युवकों सहित विधुर व्यक्ति को जाल में फांसकर आभूषण सहित रकम की लूट करने वाले लुटेरी दुल्हन
उर्मिला अहिरवार 1 मार्च 2022 महाशिवरात्रि के दिन अपने प्रेमी भागचंद से असल शादी करने वाली थी। खुद की शादी होने से
पहले समूची गैंग इस सीजन में 3 और इस तरह की फर्जी शादी करने वाले थे, जिसकी पूरी रूपरेखा सहित तारीख भी निर्धारित हो
चुकी थीं। प्रेमी जोड़े ने फिलहाल यह तय नहीं किया था, कि शादी के बाद इस तरह का फर्जीवाड़ा करना है या नहीं। पुलिस पूछताछ
में यह बात सामने आई है, कि लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग अब तक 10 दूल्हे और उनके परिजनों को चूना लगा चुकी है। लुटेरी
गैंग प्रदेश सहित राजस्थान में सक्रिय रहती थी।
दो साल पहले हुई थी भागचंद से मुलाकात
उर्मिला अहिरवार की नविनवेश कॉलोनी गंगानगर गढ़ा निवासी भागचंद कोरी से दो साल पहले चंडी मेला में मुलाकात हुई थी। तब
से वे एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके कदम फरेब और फ्रॉड पर बढ़ते हुए
जेल तक पहुंच गए। जेवर पर उर्मिला पर हक, नगदी पर बाकी गैंग इस गिरोह में श्याम और कथित चाचा के रूप में सामने आ चुका अमर सिंह पटेल दलाल की भूमिका में थे। वे शादी तय कर पैसे की बात करते थे। वहीं अर्चना बर्मन कभी मौसी, तो कभी बुआ की भूमिका में होती थी। उसे 5 से 8 हजार रु पए मिलते थे, जबकि रकम का अधिक हिस्सा श्याम और अमर खुद रखते थे। लड़के वालों की ओर से मिले जेवर पर पूरा हक उर्मिला अहिरवार का होता था।