
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा जिले में हैं। वे बिछुआ में कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मंच से उन्होंने CMHO और बिछुआ के CMO को सस्पेंड कर दिया। CM ने कहा, पिछली बार जब मैं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करने आया था, तब CMHO की शिकायत मिलने पर उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे फिर छिंदवाड़ा CMHO के पद पर पदस्थ हो गए। उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश देता हूं। बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले छिंदवाड़ा विजिट के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही के चलते CMHO को पद से हटाने के आदेश जारी किए थे।