भारतीय जनता पार्टी ने लगाई पाठशाला :बच्चों को समझाया कोविड टीकाकरण का महत्व

जबलपुर यश भारत| सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत जिला एवं मंडल स्तर पर संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर ने आयोजित किया। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जबलपुर शहर के विभिन्न स्कूलों में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल , मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल महाराष्ट हाई सेकेंडरी स्कूल हिंदी मीडियम ओर इंग्लिश मीडियम अंजुमन इस्लामिक हाई स्कूल आदि स्कूलों में 12 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में समझाया निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से चिकित्सा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश सह संयोजक डॉ अश्विनी कुमार त्रिवेदी ; डॉ विवेक जैन, डॉ शुभम अवस्थी ;डॉ प्रियंक दुबे, डॉ ऋषि उपाध्याय, डॉ मुकेश पांडे उपस्थित थे