
जबलपुर, यशभारत। कुंडम के स्कूल से मासूम बच्चे का रहस्यमय तरीके से अपहरण हो गया था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर थाना सीमा सील कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। कुंडम टीआई प्रताप सिंह मरकाम सहित एक दजज़्न से अधिक पुलिस बल ने नाकाबंदी कर चप्पे-चप्पे में बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। 3 घंटे की सघन सर्चिंग के बाद पुलिस ने बच्चे को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कुंडम टीआई प्रताप सिंह मरकाम ने बताया, कि थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला ने उसके पति की 4 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। महिला अपने 8 साल के बेटे कान्हा (परिवर्तित नाम) और 6 साल की बेटी के रहकर कृषि कार्य करती है। गुरुवार सुबह करीब 9:30 कान्हा घर के नजदीकी स्कूल में परीक्षा देने गया था। शाम 6 बजे तक घर वापस न आने पर मां ने बच्चे के साथ पढऩे वाले दोस्तों से पूछा तो उन्होंने बताया, कि ोपहर करीब 1:30 बजे लंच के दौरान हम लोग खेल रहे थे, तभी एक अंकल मोटरसाइकिल में आए और कान्हा को अपने साथ ले गए हैं। कान्हा अपने साथ स्केल, पेंसिल, दपती और रबड़ भी लेकर गया है। स्कूल परिसर से बच्चे का अपहरण होने की जानकारी स्कूल प्रबंधन को नहीं थी। बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण होने की सूचना मां ने कुंडम पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने समूचे थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। एसपी के निर्देश पर बच्चे की खोजबीन में जुटी पुलिस ने डिंडोरी जिले के ग्राम साल्हेघुरी थाना शहपुरा से बच्चे को सकुशल दस्तयाब करते हुए आरोपी संजय परस्ते को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है, कि आरोपी संजय दूर का रिश्तेदार है और रिश्ते में बालक का चाचा लगता है। आरोपी संजय परस्ते बच्चे की मां को ब्लैकमेल करने के इरादे से उसे स्कूल से उठा ले गया था। पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।