भाईयों का झगड़ा सुलझाना युवक को पड़ा भारी : लाठी मारकर फोड़ दिया सिर

जबलपुर, यशभारत।गोहलपुर में दो भाईयों की आपस की लड़ाई सुलझाना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब वह दोनों को लड़ाई ना करने की नसीहत देते हुए समझौता करवाने गया था। आरोपी युवक की इस बात से बिफर गए और आंव देखा ना तांव और लठ्ठ मारकर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विजय विश्वकर्मा 38 वर्ष निवासी यादव कालोनी लार्डगंज ने पुलिस को बताया कि अमखेरा कुदवारी ,गोहलपुर में बेल्डिंग की दुकान चलाता है। जब वह अपनी दुकान में था तभी उसकी दुकान मालिकन कत्तो बाई चौधरी दुकान मे आयीं और कहा कि बहन रामकली के बेटे दीपू , राजू चौधरी आपस में लडाई झगड़ा कर रहे हैं। चलो समझा देना, तो वह साथी शैलेन्द्र शर्मा के साथ अमखेरा गया जहंा पर तीनों भाई आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे । उसने दीपू चौधरी, राजू चौधरी, सोनू चौधरी को समझाया कि आपस में झगड़ा मत करो तो दीपू ने कहा कि यह हमारा घर का मामला है और गालियां देने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो दीपू ने लकड़ी की मुंगरी से हमलाकर घायल कर दिया।