भांजे ने कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला : कटा सिर लेकर गांव में घूमता रहा
आरोपी ने कहा- मामा जादू टोना करता था

सीधी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जादू-टोने के शक में भांजे ने कुल्हाड़ी से अपने मामा का सिर धड़ से अलग कर दिया। फिर सिर हाथ में लेकर खुद पुलिस थाने के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसे इस तरह देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जमोंड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि कारीमाटी में शुक्रवार को 22 साल के रावेन्द्र उर्फ छोटू पिता लालबहादुर सिंह गोंड ने अपने मामा का सिर कुल्हाड़ी से काट दिया। वारदात के बाद सुबह करीब 8:30 बजे आरोपी कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पुलिस थाने की ओर चल पड़ा। जमोंड़ी थाना पहुंचने के लिए दो किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी छोटू ने पुलिस को बताया कि मामा मकसूदन सिंह गोंड (60) उसे और उसके परिवार को जादू-टोना कर परेशान कर रहा था। इसके कारण परिवार को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं। मामा को कई बार समझाया, लेकिन वह आए दिन विवाद करता रहता था।