जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बोलेरो सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में रोका ट्रक :  ट्रक के ड्राईवर एवं ग्रामीणों को धमकाया

मंडला| फिल्मी अंदाज में पुलिस चौकी अंजनियां के नजदीक सोसायटी के सामने 10 से 12 बोलेरो सवार युवकों ने एक ट्रक को बीच सड़क में रोक लिया और ड्राइवर से उसका मोबाइल और गाड़ी के कागजात छुड़ा लिए और युवक ट्रक के डाला में चढ़ गए। जिसके बाद युवक तिरपाल खोलने लगे। जब ड्राइवर ने विरोध किया तो युवक ड्राइवर को धमकाने लगे कि वह रेत लेकर जा रहा है।

 

इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी आसपास थे। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए। मौके पर तीन लोग ही पकड़ में आए। ट्रक चालक नवनीत दास टांडिया पिता धंसू दास टांडिया 24 वर्ष निवासी जामुन टोला थाना बिछिया ने पुलिस चौकी अंजनियां में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार रात्रि को वह ग्राम भंवरताल से अंजनियां निवासी सचिन अग्रवाल के ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनयू 7577 में डोलोमाइट पाउडर भरकर रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अंजनियां में बोलेरो वाहन से कुछ लोग आ गए और उसकी गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद ये युवक मोबाइल और गाड़ी के कागज छुड़ा लिए। ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल खोलकर डोलोमाइट की बोरियों को हटाकर देखने लगे। जब ड्राइवर ने उनका विरोध किया तो वह स्वयं को रेत खदान का कर्मचारी होना बताने लगे और ड्राईवर को धमकाने लगे कि वह रेत लेकर जा रहा है। हम लोग चैकिंग कर रहे हैं।

 

बताया गया कि बोलेरो सवार युवकों ने सोसायटी के सामने ट्रक को बीच सड़क में रोक दिया और ट्रक चालक को धमकाने लगे। स्थानीय लोगों ने ट्रक के पास 10-12 बाहरी लोगों की भीड़ देखी जो कि ट्रक चालक से गुंडागर्दी कर थे। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना देने से बौखलाए युवकों ने ग्रामीणों को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहने लगे वे रेत खदान संचालक हैं और उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आए हैं, कुछ भी कर सकते हैं। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो अपने आप को गुंडा बता रहे युवक वहां से फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने गुंडई कर रहे तीन युवकों को पकड़ा और अपने साथ पुलिस चौकी ले गई। चौकी प्रभारी लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि दिनेश सिंह पिता मोहन सिंह 28 वर्ष निवासी सादुलपुर जिला चुरू राजस्थान, संदीप सिंह पिता बलवीर सिंह 24 वर्ष निवासी बापोड़ा जिला विवानी हरियाणा, देवेश मर्सकोले पिता धनीराम मर्सकोले 20 वर्ष निवासी पीपरटोला थाना बम्हनी मंडला के विरुद्ध धारा 126, 135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी जेडसी 0710 को आरोपियों से जब्त किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App