जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा से दबोचा गया शातिर चोर : कब्जे से 95 हजार के 9 मोबाइल जप्त
स्टेशन में मौका मिलते ही पार कर देता था यात्रियों के मोबाइल


जबलपुर, यशभारत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एवं मुसाफिरखाना में यात्रियों द्वारा चार्जिंग के लिए मोबाइल एक शातिर चोर मौका मिलते ही उन्हें पार कर देता था जबलपुर जीआरपी में यात्रियों द्वारा चोरी गए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद जीआरपी टीम हरकत में आई और चोरी गए मोबाइल की सीडीआर के तहत लोकेशन मिलते हैं शातिर चोर को बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतलपुर ग्राम से दबोच लिया गया उक्त कार्रवाई डीएसपी रविंद्र कुमार गौतम थाना प्रभारी सुनील कुमार नेमा के निर्देशन पर एसआई सुशील पहलवान दर्शन कौरव प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा एवं शिरोमणि द्वारा की गई/
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतलपुर ग्राम का रहने वाला 30 वर्षीय नाथूराम बर्मन पिता बाबूलाल बर्मन मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में घूम घूम कर चार्जिंग में लगे मोबाइल यात्रियों के पलक झपकते ही पार कर देता था पीड़ित यात्रियों द्वारा इस मामले की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद जीआरपी ने चोरी गए मोबाइल की लोकेशन सीडीआर के माध्यम से ली गई लोकेशन बेलखेड़ा मैं मिलने के बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को दबोच कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ए मोबाइल उसने नाथूराम बर्मन से कम दामों में खरीदा था जिसके बाद शातिर चोर नाथूराम जीआरपी के हत्थे चढ़ा और उसके कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल जिनकी कीमत 95000 है को जप्त करते हुए उससे अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है जीआरपी के अनुसार चोरी हुए दो मोबाइल धारक मिल चुके हैं शेष अन्य 7 किसके हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है/