जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी में जबलपुर में कहा भगवान के नाम पर लोग अब राजनीति कर रहे हैं

 

जबलपुर यश भारत। देश मे अब यात्राओं का दौर शुरू हों गया है पर यह यात्रा की विपक्ष की एकता के समाधान की नहीं बल्कि नेताओं के अहंकार के घमासान के लिए निकाली जा रही है, यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में इन दिनों यात्राओं का दौर चल रहा है। बिहार में नीतीश कुमार समाधान यात्रा निकाल रहे हैं तो वही खड़के जी भी बिहार मे अलग से यात्रा निकाल रहे हैं, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि देश मे यात्राओं का दौर चल रहा है।

 

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यात्राओं के यात्री एक नए मुकाम की तरफ जा रहे हैं, लेकिन इससे किसी भी तरह का उन्हें फायदा नहीं होने वाला। सुधांशु त्रिवेदी ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भगवान के नाम पर लोग अब राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब चुनाव आता है तो ममता बनर्जी चुनावी मंच से चंडी पाठ करती हैं, उत्तर प्रदेश में चुनाव आता है तो प्रियंका गांधी चुनावी मंच से देवी स्तुति करती हैं, उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव को सपने में भगवान दिखते हैं, तो वही गुजरात चुनाव मे अरविंद केजरीवाल को नोट में भगवान की तस्वीर दिखने लगती हैं। पर कोई बात नही किसी भी भाव से आए पर कम से कम भगवान का नाम तो इन्हें याद आया।

 

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जब यह यात्रा केरल से शुरू होती है तो एक ऐसे नेता को साथ में लेती है जो कि सड़क पर उतरकर बीफ पार्टी दी थी। तमिलनाडू मे जब यह यात्रा पहुंचती है तो एक ऐसे पादरी को जोड़ती है जो कि यह कहता है कि मै जूते इसलिए पहनता हूं कि देश की धरती अपवित्र है। यही यात्रा जब कर्नाटक पहुंचती है तो उनका कार्यकारी अध्यक्ष कहता है कि हिन्दू शब्द बहुत गंदा है , महाराष्ट्र मे आते है तो वीर सावरकर के विरूध नफरत बोलने लगते है। और गुजरात जाते नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel