जबलपुरमध्य प्रदेश
आपस में टकराई बाइक : 99 वर्ष के वृद्ध की मौत, दो घायल

जबलपुर यश भारत*
मझगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिरिया गिदुहा ग्राम के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा जाने के कारण एक 99 वर्ष के वृद्ध की मौत हो गई वहीं दुर्घटना में बाइक में सवार अनूप एवं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मढा टोला निवासी 99 वर्षीय महंगू सिंह पिता विट्ठल सिंह अनूप एवं एक अन्य व्यक्ति बाइक में सवार होकर मझगमा से मढा बंजर जा रहे थे बाइक सवार जैसे ही गिदुरहा ग्राम के पास पहुंचे थे कि सामने से एक अज्ञात बाइक सवार ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया दुर्घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान महंगू सिंह की मौत हो गई पुलिस ने प्रारंभ कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/