जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक कार में सीधी भिडंत : युवक का बीच रोड फट गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत बाइक और कार में सीधी भिडं़त के बाद हवा में करीब दस फिट उछली बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बाइक सवार युवक का बीच रोड सिर फट गया। जिसे आनन फानन में शहपुरा में भर्ती किया गया। जहां से युवक को मेडिकल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले की डायरी डिन्डौरी स्थानांतरित की जा रही है।
मेडिकल पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजेश मरावी 40 वर्ष डिन्डौरी के किशनपुरा का निवासी है। युवक अपनी बाइक से देर रात मुर्की जा रहा था, तभी बेकाबू कार ने बाइक में सामने से सीधी टक्कर मार दी। हादसे में राजेश के सिर में गंभीर चोट आई। लेकिन मेडिकल में इलाज के दौरान चिकित्सक, युवक को बचा नहीं सके।