जबलपुरमध्य प्रदेश
पैदल जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर : मेडिकल में इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामला बीती रात का है। वृद्ध चकदेही से पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वृद्ध रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। जिसे आनन फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, जहां से घायल को मेडिकल में रेफर किय गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
मेडिकल चौकी प्रभारी जेपी रावत ने बताया कि रमेश कुमार 65 साल को तारादेही में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया था। जिसका इलाज जारी था। लेकिन अलसुबह वृद्ध की इलाज के दौरान सांसे थम गयीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।