पुलिस ने रिमांड के आरोपी की निशादेही पर नगदी 3.50 लाख एवं कटनी के गोदाम से 480 प्रतिबंधित नशीली आनरेक्स कफ सिरफ को किया गया बरामद
रीवा| पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा रेन्ज रीवा श्री साकेत पाण्डेय के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर, अनुविभागीय अधिकारी त्योथंर श्री उदित मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रितु उपाध्याय के कुशल निर्देशन में थाना चोरहटा के अपराध कीसतत विवेचना करते हुए आरोपी की धरपकड के साथ पुलिस रिमांड मे लेकर आरोपी अतुल उर्फ गोलू विश्वकर्मा के कब्जे से नगद 3.5 लाख एवं 480 नग प्रतिबंधित नशीली आनरेक्स कफ सिरफ बरामद की गई ।
घटना का विवरण- थाना चोरहटा पुलिस टीम व्दारा सतत विवेचना करते हुए एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर नशीली कफ सीरफ की तस्करी में आरोपी
अतुल उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता सुशील कुमार विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना रामपुर
बघेलान जिला सनता हाल करहिया नं. 1 थाना चोरहटा जिला रीवा (म. प्र. ) को गिरफ्तार किया गया
आरोपी का पुलिस रिमांड विशेष न्यायाधीश महोदय जिला रीवा के न्यायालय से प्राप्त कर आरोपी
पूछताछ कर आरोपी द्वारा नशीली कफ सिरफ की तस्करी से कमाएं गये रूपयो में से 3 लाख 50 हजार
रूपये नगद बरामद किये गये एवं आरोपी की निशादेही पर आरोपी आस्थाई निवास स्थान एवं मां
शारदा फार्म के गोदाम पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर जिला कटनी में जाकर दविस दी गई जहां आरोपी के गोदाम
से 480 नग प्रतिबंधित नशीली आनरेक्स कफ सिरफ कोडीन युक्त कीमती 81600 रूपये बरामद की गई।
एवं आरोपी को माननीय न्यायालय एनडीपीएस कार्ट में पेश किया गया जो आरोपी केन्द्रीय जेल रीवा में निरूद्ध किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी करते हुए सतत विवेचना जारी है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – 01 अतुल उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता सुशील कुमार विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष
निवासी सोनवर्षा थाना रामपुर बघेलान जिला सनता हाल करहिया नं. 1 थाना चोरहटा