मानसिक दिव्यांग युवती ने बच्ची को दिया जन्म: बेटी को पालना है, प्रेमी को छुड़वा दो


जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषच्रंद बोस मेडिकल अस्पताल में 24 वर्षीय मानसिक दिव्यांग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इसके साथ ही दिव्यांग युवती ने प्रशासन से गुहार लगाई है उसके प्रेमी को छोड़ दिया जाए क्योंकि बेटी को पालना है तो प्रेमी का साथ होना जरूरी है। मालूम हो कि पिछले दिनों तिलवारा के पास दर्द से कराह रही दिव्यांग युवती को मोक्ष के द्वारा बीते दिनों मेडिकल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद डिलवरी हुई।
मोक्ष के आशीष ठाकुर ने बताया कि कुछ माह पूर्व संतोष नाम का युवक दिव्यांग युवती से दुराचार कर रहा था। इसकी जानकारी लगी तो पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। युवक की ज्यादती की शिकार हुई दिव्यांग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है परंतु अब वह प्रेमी(जिसने उसके दुराचार किया) के साथ रहना चाहती है और जेल में बंद प्रेमी भी उसे अपनाना चाहता है।
मासूम का पिता है, छोड़ा जाए
आशीष ठाकुर ने दिव्यांग युवती से बात की तो उसका कहना था कि प्रेमी संतोष ही बच्ची का पिता है और वह उसे अपनाना चाहता है इसलिए प्रेमी को छोड़ दिया जाएगा तो वह उसके जीवन गुजार सकती है। आशीष ठाकुर ने दिव्यांग की युवती की मांग पर पुलिस एसपी और कलेक्टर को पत्र लिखकर युवती की पीड़ा बताई है।
मोक्ष कर रही देखभाल
बच्ची को जन्म देने वाल दिव्यांग युवती की देखभाल फिलहाल मोक्ष संस्था कर रही है, रोजमर्रा में लगने वाली वस्तुओं को मोक्ष उपलब्ध करा रही है। आशीष ठाकुर का कहना है कि मेडिकल से छुटटी मिलने के बाद दिव्यांग युवती कहां रहेगी यह परेशानी बनी हुई है। कुछ दिन तक मोक्ष आश्रय में दिव्यंाग युवती को ठहराया जाएगा।