पाटन में रुपयों को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : ड्राइवर को बीच रास्ते रोककर की मारपीट, तीन घायल

जबलपुर, यशभारत। पाटन थाना अंतर्गत रुपयों के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसके चलते दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लठ भांझे। दरअसल दोनों ही पक्षों में रुपयों को लेकर पुराना विवाद था। जिसके चलते चालक सोनू को बीच रास्ते रोककर आरोपियों ने मारपीट की। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने जमकर लठ भांझे। पुलिस ने दोनेां ही पक्षों की शिकायतों पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पीडि़त सोनू सिंग गौड़ 34 साल निवासी सुरैया ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह पेशे से चालक है। मेन रोड में प्रदीप और लखन प्रधान गालीगलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी। तो वहीं, लखन प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि सोनू और मोनू गौड़ ने बीच रास्ते रोककर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है।