पनागर में जमकर चलीं तलवारें, डंडे पथराव : एक दर्जन से अधिक लोग घायल
बलवा, मारपीट का मामला दर्ज, क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति

जबलपुर, यशभारत। पनागर के छत्तरपुर गांव में यादव व साहू परिवार आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों में बलवा-मारपीट के दौरान जमकर तलवार और डंडे, ईंटें चलीं। इस विवाद में करीब एक दर्जने से अधिक लोग घायल हुए। पनागर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मारपीट, बलवा, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति हैं।
पनागर पुलिस के मुताबिक छत्तरपुर गांव में हेतराम साहू और मुन्ना यादव के परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। हेतराम साहू के घर दुख का कायज़्क्रम था। परिवार के सभी लोग पहुंचे थे। चचेरे भाई जयंत कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि हेतराम के घर रिश्तेदार भी आए हुए थे। परिवार के लोग भी बैठे थे। तभी गांव के अमित राय, इंदरलाल यादव, आनंद यादव, मुन्नालाल यादव, दीपक यादव, गगन उफज़् गोलू यादव , सोनू यादव, मुन्नू यादव पहुंचे और जागेश्वर साहू के घर के सामने उसे और उसके साहू परिवार को अपशब्द कहने लगे।
डंडा-तलवार से बोला हमला
सभी हाथ में डंडा ,तलवार और ईंट लिये थे। आरोपियों ने ईंट फेंक कर सभी को मारने लगे। उसके बड़े पापा गेंदालाल साहू , कामता साहू, संतोष साहू, मुन्नु साहू, चाचा हेारीलाल, मामा सुक्कू साहू, भतीजा सुरेन्द्र साहू निकले तो अमित राय ने उसके भाई मुन्नु साहू को तलवार से मारा। मुन्नु साहू के वांये आंख के ऊपर और हाथ में चोट लगी। मारपीट में हमारे पक्ष से सुरेन्द्र साहू, गेंदालाल साहू, कामता साहू सुक्कू साहू, संतोष साहू को हाथ, पैर, सिर और शरीर में चोटें आयीं हैं। आसपास के लोग पहुंचे तो वे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
सिर पर किए दनादन वार
वहीं बिछुआ टोला निवासी मुन्ना यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रात में जागेश्वर साहू के घर के सामने से खेत जा रहा था। हेतराम के घर में दुख का त्यौहार था। वहां मौजूद जयंत साहू और दयालु साहू बैठे थे। दोनों ने आवाज देकर रोका। उसके रुकते ही पीछे से दयालु साहू ने डंडे से सिर पर मारकर फोड़ दिया। वह वहीं गिर गया। तभी साहू परिवार के सुरेन्द्र साहू, गेंदालाल साहू, कामता साहू, मुन्नु साहू, होरीलाल साहू, सुक्कू साहू , संतोष साहू, जयंत साहू, जागेश्वर साहू पहुंचे और मारपीट करने लगे।