जबलपुरमध्य प्रदेश

न्यू भेड़ाघाट में रील बनाते हुए 3 बहे : 40 घंटे बाद पंचवटी में मिले छात्र और शिक्षक के उतराते शव, लाड़लों के शव देख चीख पड़े परिजन

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। न्यू भेड़ाघाट में रील बनाते हुए बहे दो छात्र और एक शिक्षक के शव आज शुक्रवार पंचवटी में उतराते हुए मिले। इसके एक दिन पहले मुस्कान का शव चट्टानों में फंसा हुआ मिला था। घटना के करीब 40 घंटे बाद दो शव आज नदी से रेस्क्यू कर होमगार्ड और नाविकों की मदद से निकाले गए है। वहीं, लाड़लों के उतराते शव देख परिजन बदहवाश होकर गिर पड़े। उन्हें उम्मीद थी कि शायद सांसे थम नहीं होंगी। जिसके कारण वह घटना के बाद से ही नर्मदा घाट में ही बैठे रहे। पुलिप मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी तिलवारा लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि 3 लोगों के न्यू भेडाघाट में बह जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अभिषेक चौघरी 18 वर्ष निवासी विजयराघवगढ ने बताया कि टीचर राकेश आर्या के साथ वह एवं उसके साथ पढऩे वाले प्रथम लोधी, अनिल रैदास, सत्यम बारी, राम साहू , कु. खुशबू सिंह खंगार, कु. धनेश्वरी सोनी पैरामेडिकल कोर्स की पढाई हेतु जबलपुर एडमीशन कराने आये थे। कु. खुशबू सिंह का तभी अचानक पैर फि सलने से नर्मदा नदी के पानी में गिरकर बहाव में बहने लगी । जिसे बचाने के प्रयास में टीचर राकेश आर्य भी तेज बहाव में बहने लगे जिन्हें पकडने राम साहू गया तो वह भी पानी के तेज बहाव मे बहने लगा, जोर जोर से चिल्लाने पर कुछ मछुवारों ने पानी मे बह रही खुशबू को पकड़कर बाहर निकाला, जिसकी मौत हो चुकी थी। राम साहू 17 वर्ष एवं टीचर राकेश आर्या उम्र 31 वर्ष निवासी विजय राघवगढ के पानी के तेज बहाव में बह गये थे। जिनकी तलाश की जा रही थी।

उफनादी लहरों में बहकर आए

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि राम साहू 17 वर्ष एवं टीचर राकेश आर्या उम्र 31 वर्ष निवासी विजय राघवगढ के शव रेस्क्यू किए गए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

चीख पड़े परिजन

आज जैसे ही दोनों के शवों को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया और लाड़लों का इंतजार कर रहे उनके परिजनों की आखिरी उम्मीद भी टूट गयी। दोनों के शवों को देखकर उनके परिजन चीख पड़े। जिन्हें पुलिस और उनके संबंधियों ने बमुश्किल सम्हाला। वहीं इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने नर्मदा घाटों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button