इंदौरमध्य प्रदेश
खंडवा कलेक्टर का नवाचार, एसडीएम-सीईओ और तहसीलदार को 3 रात गांव में बिताने के आदेश

इंदौर, यशभारत। खंडवा जिले के कलेक्टर अनूप कुमार का नवाचार इन दिनों चर्चा में है। दरअसल कलेक्टर ने जिले के समस्त बड़े अधिकारियों को महीने में 3 रातें गांवों में बिताने का आदेश दिया है। इस आदेश के पीछे हवाला यह दिया गया है कि इससे अधिकारियों को ग्रामीण जनता की समस्याओं को जानने और उसके निराकरण का रास्ता निकल सकेगा।
जारी किया यह आदेश
कलेक्टर अनूप कुमार ने जनपद सीईओ, अनुविभागीय दंडाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक माह 3 मर्तबा गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे। पूरी रात गांव में रहकर वे ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु होंगे और उनके निराकरण का प्रयास भी करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए हैं।