जबलपुरमध्य प्रदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 17 डॉक्टरों का तबादला

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 17 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। दरअसल इसमें से अधिकांश डॉक्टर सतना में बने नए मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं देंगे। जिसके लिए उन्हें जल्दी ही अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर पहुंचने के भी निर्देश दिए गए हैं। हालांकि कुछ डॉक्टरों के तबादले भोपाल इंदौर, ग्वालियर, सतना, रीवा सागर सहित विदिशा मेडिकल कॉलेज में भी किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक सतना में हाल ही में नया मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है। जिसका लोकार्पण 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर स्थानांतरित चिकित्सकों को सोमवार तक पदस्थापना स्थल पर पहुंचकर जॉइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।