चंदन तस्करी का मामला: 3 संदिग्धों की हुई पहचान, वन विभाग ने एक को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से शहपुरा परिक्षेत्र से दो चंदन तस्करों को पकड़ा था जिनके पास से करीब 7 लाख रुपए की चंदन की 200 किलो लकड़ी जप्त की गई थी। जिसके बाद विभाग ने मौके से 2 आरोपियेां को दबोचा था। वहीं, 3 अन्य संदिग्धों तस्करों की पहचान हुई है। जिसमें से एक को दबोच लिया गया है। दो की तलाश जारी है।
शहर में चंदन तस्करों का गिरोह सक्रिय है, जो बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर बाहरी जिले में सप्लाई कर रही है। यह खुलासा वन विभाग की हाल ही में हुई कार्रवाई के बाद हो गया है। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए दो आरोपियों से हुई में गैंग के 3 अन्य गुर्गों के नाम सामने आए। जिनके घरों में वन विभाग की टीम ने गिर$फ्तारी के लिए दबिश दी , जब आरोपी घर में नहीं मिले तो वन विभाग के अमले ने तस्करों के घरों में
नोटिस चस्पा कर दिए थे। वन विभाग के अनुसार तस्करों के घरों में ताला लटका हुआ था। जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी को दबोचा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जबलपुर रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पकड़े गए आरोपियेां की निशानदेही पर कार्रवाई जारी है।