दो साल से बंद पड़ी हरिद्वार ट्रेन का बेसब्री से इंतजार

जबलपुर, यशभारत। कोरोना काल में बंद हुई काफी ट्रेनों ो रेल प्रशासन द्वारा चालू कर दिया गया है, जो ट्रैक पर नहीं आई है उन्हें भी धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अटारी और हरिद्वार ट्रेन का भी यात्री बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह ट्रेन भी अभी तक चालू नहीं हो सकी है। जानकारों का कहना है कि स्थानीय का प्रस्ताव भेजा गया है। अब बोर्ड से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लगभग सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसमें अटारी और हरिद्वार एक्सप्रेस भी शामिल है। करीब ढाई साल के इंतजार के बाद संतरागाछी से जबलपुर रूट की ट्रेन चालू की गई है। 4 अगस्त से इस रूट पर हमसफर चालू होने के बाद अब जबलपुर से हरिद्वार और अटारी के लिए जाने वाली ट्रेन का संचालन होना बाकी रह गया है। इस ट्रेन का यात्री भी चलने का इंतजार कर रहे हैं।
एक ही रूट पर ट्रेन बदलने की समस्या
जानकारों का कहना है कि ये दोनों ट्रेनें चालू न होने के कारण जबलपुर से अटारी और हरिद्वार जाने के लिए दो से तीन ट्रैक की ट्रेनों को बदलने की नौबत आ रही है। यात्रियों की मानें तो जबलपुर से हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों को निजामुद्दीन या जबलपुर से इलाहाबाद जाना पड़ रहा है। इन दोनों स्थानों पहुँचने के लिए तो सफर आसान है मगर इसके बाद यहाँ से हरिद्वार की कंफर्म टिकट मिल पाना संभव नहीं होता। यही हाल अटारी तक के सफर के लिए हो रहा है।