जबलपुरमध्य प्रदेश
दो गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोचा : 90 हजार का गांजा बरामद, ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे दो शातिर आरोपियों को पांच किलो गांजे के साथ दबोच लिया। आरोपी ग्राहकों को माल सप्लाई करने जा रहे थे। तभी मौके पर पहुंची मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे ने बताया कि सूचना मिली कि कठौंदा प्राथमिक शाला स्कूल के सामने अपने पिठ्ठू बैग में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये तस्कर खड़ा है, जो ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सौरभ केवट 20 वर्ष निवासी उजार पुरवा , वर्तमान निवासी चमन नगर को दबोचकर 1 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया। इसी प्रकार पुलिस ने पाटन बायपास पर दबिश देते हुए अक्षय जसवानी 20 वर्ष निवासी सोना मैरिज गार्डन के पीछे किराये का मकान माढ़ोताल को दबोचकर 3 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया।