तेज बारिश से 50 पारी पान बरेजा धराशायी
पान कृषकों को लाखों का नुकसान, संकट का टूटा पहाड़
उमरियापान, यशभारत। उमरियापान में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश से पान कृषकों के पचासौं पारी पान बरेजे धराशायी हो गए। जिससे चौरसिया समाज के पान किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बारिश रुकने के बाद सुबह पान कृषक अपने पान बरेजा पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए और सदमे में आ गए। पान कृषकों ने बताया की 1 पारी पान बरेजा तैयार करने में 4 से 5 हजार रुपए की लागत आती है। किसानों ने बताया की कभी भी आंधी तूफान, कभी कोहरा व ओलावृष्टि से पान की फसलें बर्बाद हो जाती है। जिस कारण काफी संख्या में पान किसानों ने पान की खेती अपना पुश्तैनी कारोबार छोडक़र अन्य कार्य अपना लिए हैं। इन किसानों को हुई क्षति ढीमरखेड़ा रोड पर जगदीश तालाब घाट में सुशील सज्जू चौरसिया 22 पारी, रत्नेश पिता कप्तान राजेंद्र चौरसिया 10 पारी और संदीप पिता सुशील चौरसिया के 10 पारी पान बरेजा गिरे हैं। चौरसिया समाज और पान किसानों ने धराशायी हुए पान बरेजों का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की मांग शासन से की है।