कटनीमध्य प्रदेश
तीसरी लाइन में मिट्टी ओर गिट्टी धसकी, रेल्वे अमले ने किया सुधार कार्य
कटनी, यशभारत। तेज बारिश के चलते कटनी-बीना रेलखंड के अंतर्गत हरदुआ रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन के नीचे की मिट्टी बहने से इस मार्ग पर रेल यातायात ठप्प हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य किया । बताया जाता है कि यहां खम्भा नंबर 1224 से 1225-1226 के बीच चनेहटा पुलिया के पास हरदुआ स्टेशन की ओर तेज पानी की वजह से लाइन के किनारे मिट्टी ओर गिट्टी धसक जाने से लाइन बैठ गई है। सूचना मिलने के बाद रेल्वे अमला युद्ध स्तर पर कार्य करता रहा।