तीन जिंदा कारतूस खाली मैगजीन व देसी कट्टे के साथ पकड़ा गया युवक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आरपीएफ की कार्रवाई से मचा हड़कंप

जबलपुर यश भारत
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में आजआज को उस समय यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब जबलपुर शहर से भिंड जाने के लिए एक युवक प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचा जहां पर आरपीएफ द्वारा स्केनर में जब यात्री के बैग को चेक किया गया तो उसके अंदर निकले हथियार को देखकर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई आरपीएफ के अनुसार जबलपुर स्टेशन पर बैगेज स्कैनर से चेकिंग के दौरान PF 6 की तरफ समय लगभग 18:45 बजे उपनिरीक्षक प्रीति यादव,आरक्षक सचिन द्वारा एक व्यक्ति रोहन पचोरी उम्र 26 वर्ष निवासी थाना मिहोना जिला भिंड मध्य प्रदेश को एक देसी कट्टा ,7.65 KF के तीन जिंदा कारतूस, एक खाली मैगज़ीन, एक 8 MM KF का जिंदा कारतूस, एक 8 MM का खाली खोखा ले जाते आरपीएफ ने अपनी सजगता का परिचय देते हुए पकडा गया उक्त घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई जिसके बाद जीआरपी द्वारा असले के साथ पकड़े आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही जीआरपी द्वारा की जा रही है। जीआरपी द्वारा अब यह पता किया जा रहा है कि युवक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस कहां से लेकर आया था और इसे लेकर कहां जा रहा था जीआरपी द्वारा इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है/