तालाब गई महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार : एक निवाले में ही लील गया
क्षेत्र में दहशत
सतना| तालाब के पास गई महिला को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया इस दौरान ग्रामीणों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन मगरमच्छ के मजबूत जबड़े के आगे किसी की नहीं चलीl इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हैl
मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम झिन्ना में मगरमच्छ ने एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बना लिया। हालांकि ग्रामीणों ने बचाव की कोशिश में मगरमच्छ पर जमकर लाठियां बरसाईं लेकिन महिला की जान फिर भी नहीं बचाई जा सकी।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झिन्ना की रामदुलारी कोरी (75) की जान रविवार को मगरमच्छ ने ले ली। रामदुलारी घर से शौच के लिए तालाब की ओर गई थी, तभी मगरमच्छ ने उसके पैर को अपने जबड़ों में फंसा लिया और उसे खींच ले गया। काफी देर तक जब रामदुलारी नहीं लौटी तो परिजनों के उसकी तलाश शुरू की।
वे तालाब के पास पहुंचे तो वहां रामदुलारी की साड़ी नजर आई लिहाजा जब आसपास और बारीकी से देखा गया तो वह मगरमच्छ के जबड़े में फंसी दिखी। ग्रामीणों ने बचाव के लिए मगरमच्छ पर खूब लाठियां बरसाईं। काफी देर बाद मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ी और वृद्धा को उससे छुड़ा लिया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।