डिंडोरी पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव : सभा स्थल पर वाद्य यंत्र बजाकर झूमे; प्रोजेक्ट संकल्प की शुरुआत
डिंडोरी , यश भारत| मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन आज दोपहर को डिंडौरी पहुंचे। वह तय समय से करीब 1 घंटे बाद 1:45 बजे स्थानीय चंद्रविजय कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इससे पहले पुलिस मैदान ग्राउंड में बने हेलीपैड पर स्थानिय नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सभा स्थल पर वाद्ययंत्र बजाया।
सीएम करीब एक घंटे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर डिंडौरी से अनूपपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम के देरी से पहुंचने के बीच लोग छाता लेकर कार्यक्रम स्थल के बाहर इंतजार करते दिखाई दिए। सभास्थल पर सीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सावन मेले में राधा कृष्णा को झूला झुलाते दिखे।
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रोजेक्ट संकल्प की शुरुआत, निर्माण कार्यों का लोकार्पण और दादी की पोटली का वितरण और लाडली बहनों का स्वागत करेंगे। वह प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वन अधिकार के पट्टों का वितरण करेंगे।