जिले में हुई झमाझम बारिश,घंसौर रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी : जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे पार, घट सकती है बड़ी दुर्घटना
सिवनी यश भारत-जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में आज झमाझम बारिश हुई। वहीं कुछ दिनों से रुक-रुक भी बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाली,पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। घंसौर विकास खंड मे हुई तेज बारिश से तालाब भी लबालब भर गए हैं। साथी घंसौर रेलवे अंडर ब्रिज में भी 3 फीट से अधिक पानी बह रहा है।
जिसे लोग जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बढ़ गई है। बीते दिवस बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोनियापार ग्राम के समीप बैनगंगा नदी पर बने रपटे को पार करते हुए एक व्यक्ति बाइक सहित बह गया था। जिसका शव लगभग 10 किलोमीटर दूर जाकर मिला था। इसको देखते हुए शासन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि पुल-पुलिया, नदी-नालों के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उसे पर ना करें।
बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत नरहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। आज दोपहर घंसौर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां ब्रिज में पानी भरने के बाद भी लोग जान की परवाह किये बिना उसे पार कर रहे हैं। वहीं इस तरह हो रही बारिश से फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। और फसल नुकसानी की संभावना भी जताई जा रही है।