जहरीली वस्तु खाने से वृद्ध की मौत

जबलपुर यश भारत। मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खांड ग्राम कराने वाले एक 62 वर्षीय वृद्ध में आज सुबह किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए पहले मझौली अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों की सलाह के अनुसार उसे उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया रास्ते में उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में लिया है।
जानकारी देते हुए बताया कि खांड निवासी 62 वर्षीय हरिप्रसाद मेहरा पिता रामसेवक मेहरा वो काफी दिनों से सीने में दर्द रहता था इस बीच उसने अनेकों जगह उपचार भी कराया किंतु उसको कहीं आराम नहीं लगा आज सुबह फिर उसको सीने में दर्द जिससे परेशान होकर वृद्ध ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया परिजनों को इस घटना की पता चलते हैं उसे उपचार के लिए पहले मझौली अस्पताल जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया बीच रास्ते में वृद्ध ने दम तोड़ दिया पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।